IAS बनी 22 साल की सिमी करन,IIT और upsc की परिक्षा एक साथ पास करके पहले ही प्रयास में, जाने कैसे
UPSC civil services exam के लिए छात्रों को आई आईंटी व अन्य परिक्षा की तैयारियां छोड़नी पड़ती हैं लेकिन "सिमी करन" ने एक साथ दोनों परीक्षा क्रैक किया. पहले ही अटेम्प्ट में IAS अधिकारी भी बन गयी.
UPSC यानी कि union public service commission (संघ लोक सेवा आयोग).
UPSC की परिक्षा देश की कठिन परिक्षा में से एक है इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) की परिक्षा भी बहुत कठिन मानी जाती हैं लेकिन एक लड़की ने एक साथ इन दोनों परीक्षा को पास कर लिया है IIT और upsc की परिक्षा दोनों को एक साथ पास करने के बाद 22 साल की यह लड़की पहले ही प्रयास में भारतीय प्रशासनिक सेवा ( IAS ) की अधिकारी बन गयी.
IIT और upsc दोनों परीक्षा को किया एक साथ क्रैक
इस लड़की का नाम है सिमी करन ( simi Karan).अक्सर देखा जाता है कि UPSC civil services exam के लिए छात्रों को IIT और अन्य परिक्षा की तैयारियां छोड़नी पड़ती है लेकिन सिमी करन नाम की इस लड़की ने, एक साथ दोनों परीक्षा को न केवल क्रैक किया, बल्कि वह पहले ही अटेम्प्ट में IAS अधिकारी भी बन गयी. सिमी करन नाम की इस लड़की को सिविल सेवा परीक्षा में उन्हें ओल इंडिया में 31 वी रैंक
उड़ीसा राज्य की रहने वाली सिमी करन
सिमी करन उड़ीसा की रहने वाली है जिन्होंने आईआईटी से इंजीनियरिंग के दौरान यूपीएससी एग्जाम की तैयारी की और पहले प्रयास में ही सिविल सर्विस परीक्षा पास करके आईएएस IAS अफसर बन गयी.
सिमी करन भले मूल रूप से उड़ीसा की रहने वाली है लेकिन उनका पूरा बचपन छत्तीसगढ़ में ही बीती हैं।
एक ही साल में पास की आईआईटी और यूपीएससी परीक्षा
आपको बता दें कि उड़ीसा की रहने वाली सिमी करन बिना कोचिंग करके पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास की
मुश्किल काम को ऐसे किया आसान
हमेशा इस बात का ध्यान रखा की किताबें सीमित रखकर बार-बार रिवीजन करना है सिमी करन ने बताया कि परीक्षा की तैयारी के लिए यूपीएससी के सिलेबस को उन्होंने छोटे-छोटे हिस्सों में कन्वर्ट कर लिया, ताकि सिलेबस बोझ ना लगे सिमी करन कहती है कि परीक्षा की तैयारी के लिए ज्यादा से ज्यादा रिवीजन करने की जरूरत है