टेलीकॉम कंपनी की माफिया Jio ने टेलिकॉम की दुनिया में राज कर रहा है
लेकिन टेलिकॉम मार्केट में जैसे ही टेलिकॉम कंपनी Jio "जीओ" का आना हुआ पुरा नियम ही चेंज change हो गया Jio के आने से सब पर असर परा जैसे-- Aircel,TATA Teleservices, Reliance Communications,Telenor
जैसे छोटी टेलिकॉम कंपनी जीओ के सामने टीक नहीं पाईं
जीओ के आ जाने से कई टेलिकॉम कंपनी का हाल - बेहाल हुआ है
लेकिन सबसे ज्यादा किसी टेलिकॉम कंपनी का नुक़सान हुआ है तो वह है BSNL.
BSNL (बीएसएनएल) के जो अभी CMD है वह बड़ी परिसान रहते हैं बीएसएनएल लाखों- करोड़ कर्ज तलें डुब चुके हैं
यहां तक कि बीएसएनएल के पास अपने कर्मचारियों को पैसे देने के भी पैसे नहीं हैं लेकिन ये सब हुआ किस के बजे से एक टाइम था जब टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल पुरी टेलिकॉम इंडस्ट्री पर राज करता था लेकिन आज जीओ के आ जाने से BSNL "बीएसएनएल" को कोई पुछ ता भी नहीं है
.लेकिन आखीर हुआ क्या
कम्पिटीशन के इस मार्केट पर बीएसएनएल अपने आप को खड़ा नहीं उतार पाया:
.जानना चाहते हैं
आपको बता दें कि बीएसएनएल मोबाइल सेवा के लॉन्च होने के बाद ढेर-दौ साल के बाद बीएसएनएल भारत के नंबर 1 मोबाइल सेवा केन्द्र बन गई थी
जैसे छोटी टेलिकॉम कंपनी जीओ के सामने टीक नहीं पाईं
जब से ही बीएसएनएल पर भी जीओ भारी पड़ रही हैं
आज हालात ऐसे हैं कि बीएसएनएल पर 20,000 करोड़ का कर्जा हैं बीएसएनएल से जुड़े हर लोग बीएसएनएल के इस हालत को देखकर जीओ को जिम्मेदार ठहराते हैं
सायत ये लोग भुल गया है कि बीएसएनएल ही थी जो free incoming call, जेसे सुविधा उपलब्ध कराई गई थी
बीएसएनएल के अपनी ही इसटेसजीर भारी पड़ गई
जब जीओ ने। अपनी मुक्त बंपर और 4GB सेवा ये बाजार में देने की शुरुवात कि तो जीओ को 10 करोड़ लोगों तक पहुंचने में बस कुछ ही महीने लगें
कॉल और डाटा दोनों के लिए एक प्लान पेश किए
जिओ ने पूरे टेलीकॉम के सेंटर को एक नया मॉडल दिया इसके कारण दूसरे कंपनी पर दबाव होने लगा और रिजल्ट यह रहा कि दूसरे टेलीकॉम कंपनी यह नीति अपनाने लगी
अब आप ही देख लीजिए कि भले ही आज के टाइम में जीओ ने अपने दाम बढ़ा दिए लेकिन जिओ के बदौलत मोबाइल सर्विस इस्तेमाल करने वाला के लिए डाटा इतना सस्ता हुआ
जिओ के आने से पहले एक बिगा भाई करीब ₹150 रूपये 28 दिन के लिए मिलता था
मुफ्त डाटा देकर जियो ने पहले लोग को अपनी ओर खींचा और ऐसा प्लान लाया कि ₹300 में वह सब कुछ मिलने लगा जो लोग को अलग-अलग रिचार्ज करके देना पड़ता था
तो बस जिओ टेलीकॉम का माफिया कहलाने लगा